मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 01 फरवरी :
गुजरात में आयोजित हुए 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में हिमाचल प्रदेश के मण्डी ज़िला के विशेष योग्यता प्राप्त संस्थान सुन्दरनगर की मंजू ने शॉटपुट में रजत पदक व 400 मीटर दौड़ में कॉंस्य पदक जीता, वहीं सुमन ने शॉटपुट में कॉंस्य पदक जीता।
एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा ने इन विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों का अपने कार्यालय में भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर के लिए गौरव का विषय है कि हाल ही में सुंदरनगर के विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के स्कूल से 3 लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया तथा मेडल हासिल किए हैं। जहां एक ओर यह पूरे सुंदरनगर के लिए एक गौरव की बात है वहीं इन बच्चियों ने यह भी बताया है कि यदि इन्हें और सुविधाएं मिलती तो वे राष्ट्रीय स्तर से उठ कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल और जिला मंडी का नाम रोशन कर सकती है। इन बच्चियों ने पुरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है और अन्य बच्चियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है।
एसडीएम ने बच्चियों के कोच, प्रिंसिपल व अध्यापकों और जिन्होंने इनके लिए मेहनत की है इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा बच्चियों के इस प्रयास की सराहना की। साथ ही बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पदक विजेता मंजू ने कहा कि वह संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए गई थी। इसके लिए उसने अपने अध्यापकों का, कोच का धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि अच्छी सुविधाएं न होने के बावजूद भी हमनें मेहनत करी, हम चाहते हैं कि हमें आगे बढ़ने के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाए।
बता दें कि विशेष योग्यता प्राप्त छात्राओं का संस्थान सुंदर नगर की बच्चियों ने सर्वप्रथम जिला स्तर पर जिला मंडी में आयोजित विशेष खेलकूद प्रतियोगिता में मंजू, सुमन, सांची, चांदनी व सृष्टि ने भाग लिया था। जिसमें से मंजू, सुमन, सृष्टि, सांची का चयन हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। वहां से इन छात्राओं ने राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 जो कि गुजरात में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित की गई जिसमें सुमन ने शॉटपुट, मंजू ने शॉटपुट व 400 मीटर की दौड़, सांची ने 100 मीटर दौड़ में भाग लिया। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंजू ने शाट पुट में रजत पदक व 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक और सुमन ने शॉटपुट में कांस्य पदक हासिल किया।