कुछ समय पहले इसी जगह पार्टी करने आये मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर की भी हो चुकी है ढांक से गिर कर मौत
पवन देवगन ठाकुर, बल्ह
पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत खिउरी नामक जगह पर बीबीएमबी बग्गी नियंत्रण कार्य कांपलेक्स के पिछली तरफ जंगल में तीन दोस्त बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्होंने नशे का सेवन किया हुआ था l तीनों दोस्तों ने शराब का सेवन किया। वहीं एक युवक कुछ दूरी पर पहाड़ी से गिर गया। घटना गुरुवार शाम के समय की है। सूचना के अनुसार जिस युवक दिवंगत कुमार सपुत्र हेम राज निवासी पटयानीं डाकघर बग्गी तहसील बल्ह ज़िला मण्डी उम्र 21 वर्ष वहां से बाइक पर निकल गया और कुछ दूरी पर ढांक से नीचे गिर गया। जिसे उसके साथी बाईक पर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई है। मौत का पता चलने पर दोनों दोस्त घबरा गए तथा दोनों मृतक को ढाबन गाँव की तरफ ले गए। जहां पर पुल के पास बाइक को रोक कर उसे नीचे लेटा दिया। तभी यहां पर स्थानीय लोगों को इन पर शक हुआ तो उन्हें पकड़ लिया व पुलिस को सूचित किया। बल्ह पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है तथा मौत के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को स्वजनों को सौंपेगी।
वहीं स्थानीय लोगों में सनी ठाकुर, सूरज ठाकुर, विनोद कुमार, खेम सिंह आदि का कहना है कि यह स्थान शराबियों व नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। कई बार गुहार लगा चुके हैं की पुलिस यहां पर गस्त करें। लेकिन पुलिस के ना आने के कारण यहां पर नशेड़ी हर वक्त बैठे रहते हैं। जिससे कई बार नशा करने वालों में झड़प भी हो जाती है। जिससे यहां गांव के लोग परेशान होते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सक यहां पर पार्टी करने आए थे और उनकी गाड़ी भी इसी स्थान से नीचे गिर गई थी। जिससे एक प्रशिक्षु चिकित्सक की मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि यहां पर दोपहर के बाद नशेड़ियों का आना शुरू हो जाता है जो देर रात तक लगा रहता है। स्थानीय लोगों की प्रशासन व पुलिस से मांग है कि यहां पर रोजाना गस्त की जाए। ताकि नशा करने वालों पर अंकुश लग सके और लोगों के घरों के चिराग ऐसे बेवक्त न बुझ पाए।