संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
भारतीय पब्लिक सीनियर संकेडरी स्कूल नलसर मे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि ने मेधावी बच्चों को समानित किया।
प्रधानाचार्य धन्ना राम रावत ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे इस स्कूल के 4 बच्चों भी जातिन,आकृति,मृदुल,उर्वशी को 5 साल तक 80 हजार रुपये इंस्प्राइज स्कॉलरशिप के तहत प्राप्त होंगे। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। स्वाति, स्वाति, वरुण, रश्मिता
प्रदीप, ऋषिका पुरी, रिया
अक्षय, रिया ,पारस, इपशिता, हार्दिक, योगेश, चाँद शर्मा , पालक चौहान, सुरभि शर्मा, जनवी महाजन , जन्नसैनी समेत सैकड़ो बच्चों को सम्मानित किया।