एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर के खिलाडिय़ों के साथ रूबरू हुए एसडीएम, भविष्य निर्माण के दिए टिप्स
राजीव बहल,जोगिंदर नगर
एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर युवाओं के भविष्य निर्माण के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। एसडीएम आज एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र जोगिंदर नगर में खिलाडिय़ों के साथ रूबरू हुए तथा उन्हें जीवन में आगे बढऩे के लिए जरूरी टिप्स दिए। इस मौके पर एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच गोपाल ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि जोगिंदर नगर का एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र युवाओं की प्रतिभा को तराशने में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के साथ जोड़ने पर बल दिया। इससे जहां युवाओं को अपनी विभिन्न खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी तो वहीं उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे नशे जैसी सामाजिक बुराई से युवाओं को दूर रखने के लिए ऐसे संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इन संस्थानों के माध्यम से न केवल युवा अनुशासित होते हैं, बल्कि उनका शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक विकास भी सुनिश्चित होता है। ऐसे संस्थानों के माध्यम से युवाओं में खेल गतिविधियों के साथ स्वयं को समाज से जोड़ते हुए कर्तव्यबोध भी जागृत होता है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडिय़ों से तय लक्ष्य को केन्द्रित करते हुए पूरी लग्र के साथ कड़ी मेहनत करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों का भी महत्व बढ़ा है। खेलों के माध्यम से भी आज भविष्य निर्माण के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। साथ ही खिलाडिय़ों से जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों से लडऩे के लिए स्वयं को तैयार रखने को भी कहा।
इसके बाद एसडीएम ने एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाडिय़ों को एथलेटिक किट भी वितरित की।
इससे पहले कोच गोपाल ठाकुर ने एसडीएम का स्वागत किया तथा एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर कोच गोपाल ठाकुर के अलावा एपीआरओ राजेश जसवाल, वॉलीबॉल कोच रीता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।