राजीव गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर के 18 छात्र हुए चयनित
राजीव बहल, जोगिंदर नगर
राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से 18 छात्रों का चयन आईसीआईसीआई लोंबारड कंपनी में यूनिट सेल्स मैनेजर के रूप में हुआ है। इस पद के लिए साक्षात्कार 10 फरवरी को महाविद्यालय के परिसर में हुए थे जिसमें आईसीआईसीआई लोंबार्ड कंपनी के प्रतिनिधि श्री रमेश ठाकुर तथा श्री मनीष कुमार ने छात्रों का चयन तीन दौर की साक्षात्कार प्रक्रिया से किया। उल्लेखनीय है की छात्रों का चयन चार लाख प्रतिवर्ष के वेतनमान पर हुआ है। कुल चयनित छात्रों में चौदह लड़कियां तथा चार लड़के नियुक्त किए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं को नियुक्ति मिली है उनमें अंकित, विवेक वर्मा राहुल कुमार, अभिषेक राठौर, कनिका, सुष्मिता ठाकुर, महिमा ठाकुर, राधा देवी, प्रिया ठाकुर, नेहा देवी, रितिका ठाकुर, मनीषा कुमारी, ईशा कपूर, नेहा ठाकुर, नीरज ठाकुर, शिवानी ठाकुर, तनिका ठाकुर, तथा अंजली ठाकुर शामिल है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उन्हें बेहतर भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस चयन प्रक्रिया में महाविद्यालय के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के प्रोफेसर नवीन निश्चल, प्रोफेसर विशाल कुमार, प्रोफेसर दीपक कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर नवीन निश्चल ने जानकारी दी कि भविष्य में भी इस तरह के साक्षात्कार का आयोजन महाविद्यालय के परिसर में करवाया जाएगा तथा छात्रों को महाविद्यालय से ही नौकरी उपलब्ध करवाने की कोशिश की जाएगी।