मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर।
सुंदरनगर,18 फरवरी :
हिमाचल संयुक्त व्यापार संगठन के जिला प्रभारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कौशल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर में मिला और ज्ञापन पत्र सौंपकर व्यापार आयोग के गठन करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि
हिमाचल प्रदेश में सयुंक्त व्यापार संगठन ही एकमात्र पंजीकृत व्यापारियों
का संगठन है। इसके बैनर तले सभी व्यापारी संगठित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यापारियों के हित को मध्य नजर रखते हुए जल्द से जल्द/व्यापार आयोग का गठन किया जाए और अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी व्यापारियों को इस आयोग के गठन होने से मिलने वाली तमाम तरह की
सुविधाएं मुहैया हो सके। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को तलवार और टोपी भेंट करके सम्मानित किया गया। इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सोहन लाल ठाकुर पूर्व विधायक सुंदरनगर को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि सरकार जल्द से जल्द व्यापारियों की चिरलंबित व्यापार आयोग के गठन की मांग को जल्द से जल्द पूरा करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांगों को सुना और आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द व्यापार हित में कदम उठाया जाएगा और प्रदेश में
व्यापारियों को जो भी समस्या पेश आ रही हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर
निदान करने की दिशा में सरकार प्रयासरत रहेगी। इस अवसर पर सुरेश कौशल ने
कहा कि कोरोना महामारी के दौर में व्यापारी जो प्रभावित हुए हैं। वह अभी भी नहीं उभर पाए हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द व्यापारियों की समस्या का सरकार प्राथमिकता के आधार पर समाधान करेगी। ऐसी उम्मीद व्यापारियों को वर्तमान की प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार से जगी
है। जोकि व्यवस्था परिवर्तन करने के साथ ही आए दिन प्रदेश की जनता के हित
में फैसले ले रही है। जिससे हर वर्ग का कल्याण हो रहा है। इस मोके पर विकास
पूरी, दीपक भल्ला,धनी राम, चिराग शर्मा, रोहित कौशल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।