संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में एफएलसी शिविर का आयोजन किया गया।
शिमला से यश वर्मा ने छात्रों को डिजिटल बैंकिंग और धोखाधड़ी के बारे में संबोधित किया
हरि सिंह कौंडल ने पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई,अटल पेंशन योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में संबोधित किया। इसके आलावा व्यवसायिक शिक्षा में आई टी ई एस विषय पढ़ने वाले नवं और जमा एक के छात्र छात्राओं को भी बैंकिंग व्यवस्था इंटरनेट क्राइम इत्यादि के बारे मे सेमीनार का आयोजन भी किया गया।
सुरेश कुमार बोध एलडीएम मंडी भी मौजूद रहे। शिविर के दौरान रिजर्व बैंक द्वारा कियूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सुमीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानचार्य इंदर सिंह चौहान व सहयोगी स्टॉफ के साथ
नरेंदर सिंह समनवयक व्यवसायिक शिक्षा व नेहा वुकेशनल ट्रेनर, स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।