संवाददाता / वीरेन्द्र ठाकुर,बल्ह।
बल्ह,21फरवरी मंगलवार :
बीते सोमवार 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ के मुख्य संपादक पवन देवगन ठाकुर द्वारा बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत गलमा से एक कवरेज की गई जिसमें ग्रीन वे प्राइवेट लिमटिड हमीरपुर नामक एनजीओ ने गांव वालों को इकट्ठा करके कैंप लगाया था और किसी का फोन आने पर एनजीओ वाले कृषि अधिकारी कैंप छोड़कर सारा सामान छोड़ कर तुरंत मोके से चले गए। इस मुद्दे को मुख्य संपादक पवन देवगन ठाकुर ने प्रमुखता से उठाया।
बता दें कि इस प्रकरण के बाद लोगों ने फोन करके बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी को भी मौके पर बुलाया तथा उनके द्वारा वहां पहुंचकर कृषि विभाग अधकारी व संबंधित एनजीओ के अधिकारियों को फोन किया और मामले की जानकारी लेनी चाही लेकिन कोई भी संतोषजनक उतर न मिलने पर विधायक ने निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। इसके बाद खबर का असर तुरंत ही देखने को मिला व कृषि विभाग बल्ह हरकत में आया तथा कृषि विभाग की तरफ से स्पष्टीकरण एसएमएस डॉक्टर डी सी चौहान और खंड तकनीकी प्रबंधक कृषि विकास खंड बल्ह ललित कुमार ने कैमरे के समक्ष दिया। एसएमएस डी सी चौहान द्वारा कहा गया कि जो गलमा पंचायत की खबर हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ ने पिछले कल चलाई थी उसका सपस्टीकरण देते हुऐ उन्होंने कहा कि इसमें कृषि विभाग की तरफ से कोई भी दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। औपचारिकता रुप से बस एक बार एनजीओ की तरफ से एक फोन कॉल सुबह साढ़े 10 बजे आई थी जिस पर हमने एनजीओ वालों को साफ शब्दों में कह दिया था की जब तक हमें विभाग की तरफ से कोई दिशा निर्देश नहीं आ जाते तब तक हम किसी भी कैंप में नहीं जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने उनको भविष्य के लिए भी आगाह कर दिया है कि कभी भी ऐसे कैंप अगर लगाने हो तो विभागीय दिशा निर्देश जारी करवाएं तभी हम कैंप ज्वाइन कर सकते हैं। बाकी जो वहां पर घटनाक्रम हुआ उसके बारे में विभाग के तरफ से उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है कि इसमें विभागीय गलती नहीं है और विभाग का कोई आदमी उसमें सम्मिलित नहीं हुआ है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि आगे से इस तरह के किसी कैम्प लगने की सूचना उनकी पंचायत में आती है तो अपने पंचयात प्रधान के द्वारा स्थानीय विभाग से उसकी सत्यता की पुष्टि जरूर करवा लें ताकि जनता को कोई परेशानी न हो तथा ऐसे व्यर्थ के विवाद से बचा जा सके।