संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
हिमाचल प्रदेश राज्य एडस नियन्त्रण समिति शिमला द्वारा राष्ट्रीय एडस नियन्त्रण संगठन के सहयोग से प्रदेश के लोगों को एडस के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास कार्य समिति के प्रबंधक मुन्शी राम ने कहा कि जालपा कला मंच द्वारा नुक्कड नाटको व गीतों के माध्यम से बग्गी चौक के समीप एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कला जत्था के कलाकारों द्वारा एचआईबी एडस की गंभीर समस्याओं और उसके बचाव के लिए जानकारी प्रदान की। उन्होनें कहा कि यह कला जत्था 19 फरवरी से हर पंचायतो में जाकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे है। और प्रतिदिन 2 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि एडस एक गंभीर बिमारी है और इस बिमारी की जानकारी ही इसका बचाव है। इसलिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है ताकि हम सभी अपने देश को 2030 तक एचआईबी मुक्त कर सके। इस मौके पर पंचायत बग्गी के उप प्रधान दया राम व स्थानिय जनता मौजुद रही।