संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर, 23फरवरी
आज यहां के समीपी पंचायत खरकडी गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र एवं छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली इस रैली को स्कूल के प्रधानाचार्य शशिपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! रेली गांव का भ्रमण करने के बाद पाठशाला में आकर समाप्त हुई ! इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई !
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की तथा सामने वालों की भी जान बचा सकते हैं उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए तथा कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए तथा कार चलाते समय हमेशा ही सीट बेल्ट बांधें ! उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर भी बात नहीं करनी चाहिए तथा हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने परिजनों से भी पालना करवाने का प्रयास करें ! उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की आवश्यकता है तो उन्होंने छात्रों को इसका प्रण भी दिलाया उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन ना करने के कारण होती हैं इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन स्वयं करें और दूसरों को भी मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित करें ! मार्ग दुर्घटना में अगर कोई दिखता है तो सब संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें तथा जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यही सच्ची मानवता है !