Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

महिलाओं को आत्मनिर्भर, बनाने के लिए वन्य प्राणी विभाग हमीरपुर का सराहनीय कदम।

संवाददाता / प्रवीण कुमार

उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चलवाड़ा-2 में वन्य प्राणी विभाग, हमीरपुर एवंम जम्मू एंड कश्मीर औद्योगिक ब तकनीकी सलाहकार समिति, हमीरपुर के माध्यम से स्वाटर नीटिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाया गया l इसमें 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया l इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को सब रोजगार के लिए प्रेरित करना है, जिससे वो घर बैठे काम कर सके और अपनी आजीविका चला सके l प्रशिक्षण शिविर 20 दिन तक चला जिसमें प्रतिभागियों को मशीन के द्वारा ऊन से स्वाटर बनाने के बारे बारीकी से परीक्षण दिया गया l यह परीक्षण शिविर दिनांक 8-02-23 को शुरू हुआ और आज दिनांक 27-02-23 को इसका समापन हो गया l जिसमें सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों के साथ अपने विचार सांझा किए और पर्यटन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न-भिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया तथा उन्हें पर्यटन की ओर रोजगार के लिए प्रेरित किया, प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्रदान किए गए l इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से श्री शमशेर सिंह (बी. ओ., नगरोटा सूरियां), आर. एल. परमार ( ब्रांच मैनेजर, जम्मू एंड कश्मीर औद्योगिक ब तकनीकी सोसाइटी, हमीरपुर) वन्य प्राणी विभाग के अन्य अधिकारी तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सरला देवी ब ट्रेनिंग टीचर भावना देवी मौजूद रहे l

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *