एसडीएम ने प्रबंधन समिति के साथ ही बैठक, मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजा
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
बाबा बालक रूपी मंदिर गरोडू जोगिन्दर नगर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने प्रबंधन समिति बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंदिर में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी ली तथा चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। साथ ही भविष्य में श्रद्धालुओं को ओर बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ व्यापक विचार विमर्श भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि जोगिन्दर नगर के गरोडू स्थित बाबा बालकरूपी मंदिर इस क्षेत्र के साथ-साथ जिला व प्रदेश भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक अहम स्थान है। मंदिर में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु बाबा बालकरूपी के दर्शनार्थ एवं विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के चलते जोगिन्दर नगर के गरोडू में पहुंचते हैं। ऐसे में आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में मूलभूत सुविधाओं के विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। उन्होने कहा कि बाबा बालकरूपी मंदिर का धार्मिक व ऐतिहासिक दृष्टि से श्रद्धालुओं में महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसे में मंदिर इतिहास से जुड़ी विस्तृत जानकारी को संकलित कर, इसे सार्वजनिक तौर पर मंदिर परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं तक यह जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
उन्होंने बाबा बालकरूपी मंदिर की वेबसाइट निर्मित करने पर भी बल दिया ताकि श्रद्धालुओं को इंटरनेट के माध्यम से भी मंदिर से जुड़ी विस्तृत जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। साथ ही मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण करने, मंदिर की आय बढ़ाने तथा श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुविधाएं जुटाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
के.के. शर्मा ने कहा कि पूरी पारदर्शिता एवं स्थानीय प्रतिनिधियों के व्यापक सहयोग के साथ मंदिर विकास की प्रत्येक संभावना पर मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ मंदिर की आय बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से सुझाव भी आमंत्रित किये हैं ताकि भविष्य में इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके बाद उन्होने जहां मंदिर परिसर में हुए विभिन्न विकास कार्यों को देखा तो वहीं चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
इससे पहले जनता जनार्दन समिति बाबा बालकरूपी गरोडू के प्रधान बेली राम ने एसडीएम का स्वागत किया तथा मंदिर विकास के लिए विभिन्न विषयों को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया। उन्होने मंदिर परिसर में निर्मित हॉल के विस्तारीकरण, पुस्तकालय की स्थापना, स्थानीय लोगों के विवाह आदि के लिए मंदिर परिसर के बाहर बड़ा हॉल निर्मित करने तथा सेटी टैंक का निर्माण करने बारे मामला प्रशासन के ध्यान में लाया। एसडीएम ने इन सभी मांगों बारे मंदिर की आय एवं मूलभूत ढांचे की उपलब्धता होने पर इन्हे चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जनता जनार्दन समिति बाबा बालकरूपी गरोडू के प्रधान बेली राम के अतरिक्त स्थानीय पंचायत प्रधान संतोष सोनी, कनिष्ठ अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरीश गोस्वामी, कानूनगो अश्वनी कुमार, संजय शर्मा, युवक मंडल बाबा बालकरूपी के प्रतिनिधियों सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।