Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

कठयांहु पंचयात में बदहाली के आंसू रोता मुख्यमंत्री लोकभवन

संवाददाता / तुलसी ठाकुर,लेदा

सुन्दरनगर,02 फरवरी :
लेदा टाउन के साथ लगती ग्राम पंचायत कठयांहु के गाँव जनलग के मुहाने पर बना मुख्यमंत्री लोक भवन का कार्य ठेकदार तथा विभाग की लापरवाही के कारण आज तक पुरा नही किया जा सका है। इस भवन का शिलान्यास लगभग तीन साल पहले बल्ह के मौजूदा विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने किया था। इस लोकभवन पर लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है व फिनिशिंग का कार्य शेष रहा है जिसपर लगभग 5 लाख रुपये का और खर्च आएगा।
बता दें कि इस लोक भवन के लिए स्थानीय निवासी रूप सिंह पुत्र कर्म सिंह ने अपनी क़ीमती मल्कियत् भूमि दान की थी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन मौजूदा समय में यह भवन नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। इस मामले पर स्थानीय पंचायत के उप प्रधान बंशी राम, एक्स कॉमंडर जोगिंदर सिंह, सूबेदार खेम चंद, सूबेदार करम चंद, नन्त राम, मान सिंह सहित ग्रामीणों ने सरकार तथा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इसका कार्य पुरा किया जाए नहीं तो वे धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नही करगें।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस लोकभवन के लिए तीस लाख की राशि जनता को सौगात के रूप में दी थी जिस से इस पंचयात से लगती 12 पंचायतों की जनता को लाभ होगा,मुझसे भी जनता ने शेष बचे कार्य के लिए पैसा मांगा है लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ने विधायक निधि रोक कर रखी है,इस भवन के लिए मैंने वर्तमान मुख्यमंत्री सूक्खु जी से 10 लाख की मांग की है जो अभी तक स्वीकृति नहीं की गई है,मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस के लोग ही इस भवन में शाम को शराब पार्टियां करते हैं व गाँव के शांत माहौल को खराब कर रहे हैं( इन्द्र सिंह गांधी,विधायक बल्)

मामला संज्ञान में आया है,हम इसकी साफ सफाई करवाएंगे तथा इस लोकभवन में कोई नशा करता हुआ पकड़ा गया तो उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी,इस भवन का कार्य पिछली पंचयात के कार्यकाल में हुआ है,इसका सारा लेखा जोखा ठेकेदार व बीडीओ के पास है,हमें अभी एक माह पहले ही यह लोक भवन सौंपा गया है,फिलहाल हमारे पास इसके लिए बजट नहीं है,हमने स्थानीय विधायक व विभाग से बजट की मांग की है,जैसे ही बजट का प्रावधान होता है हम तुरंत इसका बचा हुआ कार्य पूर्ण करवा कर मुख्यमंत्री लोकभवन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा( सरला देवी,पंचायत प्रधान कठयाहू)

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *