संवाददाता / वीरेन्द्र ठाकुर
बल्ह : दिनांक 3 मार्च को विकास खण्ड बल्ह, कृषी प्रद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) टीम, खण्ड तकनीकी प्रबंधक श्री ललित कुमार व अतिरिक्त तकनीकी प्रबंधक श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा विकास खण्ड बल्ह की विभिन्न पंचायतों से बल्ह के 100 से भी अधिक किसानों को विकास खण्ड द्रंग की ग्राम पंचायत द्रंग, उरला ,क्जोत्धार के

गाँव में किसानों द्वारा तैयार प्राकृतिक खेती के प्रदर्शन स्थलों का भ्रमण करवाया गया तथा कृषी विकास खण्ड, द्रंग के खण्ड तकनिकी प्रबंधक श्रीमती आरती भारद्वाज,अतिरिक्त तकनिकी प्रबंधक श्री देवेंदर कुमार व श्री रोहित कुमार के द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती करने का तरीका तथा उसमें उपयोग होने वाले घटकों के इस्तेमाल करने का तरीका और उनके इस्तेमाल करने से होंने वाले फायदे की भी विस्तृत रुप से जानकारी दी गई।

