Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने तल्याहड के युवक से सुंदरनगर में पकड़ा 14.84 ग्राम चिट्टा

संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा

सुन्दरनगर,06 मार्च:
मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है। आए दिन पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने तल्याहड़ के 23 वर्षीय युवक को 14.84 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अतंर्गत जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम मुख्य आरक्षी टेकचंद के नेतृत्व में सोमवार सुबह चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ के समीप नाके पर मौजूद थी और हर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस नम्बर HP31B 5221 को जब जांच के लिए रोका गया तो उसमें सवार 23 वर्षीय अक्षत गुलेरिया निवासी गांव पंजेठी, डाकघर तल्याहाड़, तहसील सदर जिला मंडी के कब्जे से 14.84 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुन्दरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने कहा की युवक से पूछताछ की जाएगी कि वह नशा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *