संवाददाता / रोहित कौशल
यह पहली बार नहीं है जब भारत के पंजाब क्षेत्र में भिंडर वाले ने वहां की जनता पर हमला किया इससे पहले भी वह पंजाब में आतंकी हमले कर चुके हैं भिंडर वाले पंजाब की राजनीतिक साजिशों के कारण पनपे थे जिसके लिए आज भी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी जिस तरह आतंकवाद पंजाब के दरवाजे पर एक बार फिर दस्तक दे रहा है उसे देखकर तो यही लगता है कि हिमाचल पर भिंडर वालों का आतंक दूर नही। पंजाब से मणिकरण को जाते युवक अपनी गाड़ियों व बाइक पर भिंडर वालों की तस्वीरों के झंडे लहराते जाते हैं ऐसा लगता है कि उन्हें पंजाब की सरकार के साथ-साथ हिमाचल की सरकार का भी कोई भय नहीं अगर कोई वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तो पंजाब के लोग हिमाचल की गाड़ियों को रोकना शुरू कर देते हैं और विवाद बढ़ता ही चला जाता है
बीती रात मणिकरण में जो कुछ हुआ उसे देखकर पंजाब के युवकों ने स्वारघाट में चक्का जाम किया अपने सिख अथवा खालिस्तानी सहयोगीयों के लिए तब सरकार मोन थी अगर आप इसे बड़े पैमाने या बड़े पर्दे पर देखें तो हिमाचल में जो कुछ हो रहा है उसके संकेत अच्छे नहीं हैं
अभी एक चिंगारी है उसे तुरंत बुझा देंगे ज्यादा सही रहेगा।

