मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर : एक ओर इस कलियुग में जहां धन दौलत के लिए धोखा, फरेब व कत्लेआम हो रहा है, धन व संपति के लिए भाई भाई का दुश्मन बन हुआ है वहीं दूसरी ओर धरती पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके दिल में ईमानदारी अभी जिंदा है और वे दूसरों की संपति पर डाका नहीं डालते अपितु उसको अमानत समझ कर लौटा देते हैं। ऐसी ही एक बेशकीमती अमानत लौता कर ईमानदारी की जिंदा मिसाल कायम की है जिला मंडी के सुन्दरनगर भोजपुर बाजार के एक स्वर्णकार ने। जिसकी ईमानदारी की प्रशंसा हर तरफ हो रही है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर के भोजपुर बाजार स्थित अनमोल ज्वेलर्स के पास अनमोल रतन केंद्र के कुछ व्यापारी स्टोन (नग) लेकर पहुंचे थे तथा वे स्टोन से भरा एक बॉक्स अनमोल ज्वेलर्स की दुकान पर ही भूल गए। जैसे ही बेशकीमती स्टोन से भरा बॉक्स दुकान के मालिक अनमोल कौशल को दिखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हिमाचल प्रदेश सँयुक्त व्यापार संगठन सचिव एवं जिला मंडी प्रभारी सुरेश कौशल को दी। सुरेश कौशल ने तुरंत बिलासपुर के रहने वाले व्यापारी मुकेश से संपर्क साधा और उन्हें बुलाकर स्टोन से भरा बॉक्स सही सलामत सुंदरनगर में वापस कर दिया।अपना कीमती बॉक्स पाकर व्यापारी मुकेश बहुत खुश हुए तथा उन्होंने अनमोल ज्वैलर सहित सुरेश कौशल का आभार जताते हुए कहा कि आज भी दुनियां में ईमानदारी जिंदा है जिसकी जिंदा मिसाल अनमोल ज्वेलर्स ने पेश की है।

