संवाददाता / रोहित कौशल
हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के अध्यक्ष ने सुंदर नगर में 32 वर्षों से चल रहे फर्जी व्यापार मंडल का खोला मोर्चा जल्दी ही माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा जाएगा ज्ञापन और जांच बिठाई जाएगी उन्होंने जारी एक प्रेस वार्ता में कहा कि मित्रों हम पूरे प्रदेश के व्यापारियों से आव्हान करना चाहेंगे की प्रदेश में आज दिन तक जो भी व्यापार मंडल चलाए जा रहे थे और व्यापारियों से धन एकत्रित करके अपनी आय के साधन खोले बैठे थे मैं उन लोगों से जानना चाहता हूं कि आपने आज दिन तक इस व्यापार जगत के लिए यदि कोई कार्य किया है तो कृपया मीडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश के व्यापारियों के सामने दर्शाने का कष्ट करें। आप लोगों ने जब भी व्यापारियों के ऊपर कोई भी समस्या गंभीर आई उसके उपरांत व्यापारियों से धन एकत्रित किया लेकिन निराकरण करने में कभी भी सहयोग नहीं किया आज मैं प्रदेश के व्यापारियों से आग्रह करना चाहूंगा आप अपना धन किसी संस्था को ना दें जो केवल अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता हो व्यापारी भाइयों यदि दान ही करना है तो कृपया अपनी मार्केट में महीने में के अंत में गरीब व असहाय लोगों के लिए कुछ भोजन व वस्त्र देकर कृतार्थ का कार्य करें इन लोगों ने आज दिन तक आपको केवल अंधेरे रास्ते में झोकने का ही काम किया है यह लोग 30 वर्षों से जो कमाई व्यापार मंडल से कर रहे हैं वह केवल अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लगे हैं जब भी कोई बात इन लोगों के ऊपर आती है कभी कार्यालय में आग लग जाती है कभी बैग ही गुम हो जाते हैं यह बहुत दुख का विषय है क्योंकि सच्चाई को सबके सामने रखना बहुत मुश्किल की बात है। मित्रों हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन हिमाचल प्रदेश का एक इकलौता पंजीकृत संगठन है जो व्यापारियों की समस्या के लिए सदैव कृत संकल्पित है। जब भी व्यापारियों के ऊपर कोई भी समस्या आएगी संगठन उस समस्या का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। यह विश्वास में आप सभी लोगों को प्रदेश व्यापारी संगठन के माध्यम से दिलाना चाहता हूं उसमें आपके सहयोग की आवश्यकता हमें होगी और समस्या हल करके आपको हम देंगे। जो भी व्यापारी भाई व्यापार मंडलों के नाम पर इस पैसे को बर्बाद कर रहे हैं वो एकदम तर्कसंगत नहीं है।
हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन सरकार के समक्ष इस गंभीर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन भी रख चुका है।और साथ में हमारे प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से व्यापार आयोग गठन की अपील भी कर चुका है। जिसमें प्रदेश सरकार जल्दी से अपना एक्शन लेने के लिए एकदम तत्पर रहेगी।

