मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,19 मार्च :
दि सुकेत सिने बहुउदेदश्यि सहकारी सभा सीमित सुंदरनगर द्वारा रविवार को सिनेमा परिसर में समाज हित से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं को अनुदान राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभा के प्रधान सतीश शर्मा ने बताया इस मौके पर मुख्य अतिथि के माध्यम से कल्याण गो सदन, ओल्ड एज होम, अस्पताल वेलफेयर सोसायटी, मोक्ष धाम चांदपुर, आश्रय फाउंडेशन, दिव्य मानव सेवा आश्रम डैहर, असहाय सेवा समिति सुंदरनगर और साकार को 5700 रुपये प्रत्येक को चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में जगदीश भारद्वाज द्वारा दिव्य मानव सेवा ट्रस्ट को 5001 रुपये की राशि, ग्रीवेन्सन कंपनी द्वारा हास्पिटल वेलफेयर सोसायटी को 1001 रुपये की राशि भेंट की गई।
विधायक राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में कहा कि इन नेक कार्य के लिए सभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सिनेमा सहकारी सभा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सदा ही आगे रहती है। कार्यक्रम में समाजसेवी नरेंद्र गोयल, भीम सिंह सेन, दर्शन सिंह खरबंदा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा व सुरेंद्र सेन भी मौजूद रहे।
सुकेत सिने सहकारी सभा ने समाजसेवी संस्थाओं को बांटी अनुदान राशि


