मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,19 मार्च :
राजस्व विभाग अंशकालीन कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर से उनके निवास स्थान पोलो रिजेंसी में मिला और एक मांग पत्र सौंप कर सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वह राजस्व विभाग में अंशकालीन कर्मचारी के रूप में तैनात हुए हैं और अपनी सेवाएं पटवार सर्कल के अलावा तहसील उप तहसील और एसडीएम कार्यालय में दे रहे हैं। जिसके चलते सभी कर्मचारियों का पूरा पूरा दिन अपने-अपने पटवार वृत्त व अन्य कार्यालयों के काम करते बीत जाता है। सभी अंशकालीन कर्मचारी चाहते हैं कि उन्हें दैनिक वेतन भोगी बनाए जाए। साथ में यह भी मांग उठाई है कि कि जल्द से जल्द राजस्व विभाग के अंशकालीन कर्मचारियों को इस दिशा में सरकार राहत प्रदान करें ताकि इस महंगाई के दौर में यह वर्ग भी अपना भरण पोषण कर सके। इसके साथ ही ₹500 बजट में प्रावधान वेतन में बढ़ोतरी करने पर भी उन्होंने सरकार का आभार प्रकट किया है और ऐसा कदम उठाने से अब इस दिशा में और भी राजस्व विभाग अंशकालीन कर्मचारियों को प्रदेश सरकार से जगी है। इस बारे में पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि राजस्व विभाग के अंशकालीन कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाया जाएगा और उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से उनकी मांगों को लेकर हस्तक्षेप किया जाएगा और राजस्व विभाग में अंशकालीन कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी बनाने की पुरजोर से पैरवी की जाएगी।

