संवाददाता / रोहित कौशल
सुंदरनगर वनेड से संबंध रखने वाली मंजुला वर्मा पत्नी श्री सतीश कुमार पेशे से भाषा अध्यापिका वर्तमान स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में कार्यरत है। मंजुला वर्मा जी को सामाजिक एवं साहित्यिक कार्यों में रुचि है और उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

साथ ही साथ मंजुला वर्मा जी एक यूनियनलिस्ट भी है। हाल ही में एकता मंच हिमाचल एवं बिटिया फाउंडेशन मंच द्वारा सम्मानित किया गया। बता दे कि 18 तारीख को नव बिहार कृषि विज्ञान केंद्र में हिमाचल एकता मंच एवं बिटिया फाउंडेशन मंच द्वारा बिटिया स्माईल अवार्ड का आयोजन किया गया था जिसमें हिमाचल के हर क्षेत्र से संबंध रखने वाले,अच्छा कार्य कर रहे समाजसेवी , गायक,लेखक, मॉडल, कर्मचारी एवं निजी क्षेत्र में उच्च स्तर पर कार्य कर रहे सितारों को सम्मानित किया गया। उसमें से सुंदरनगर से मंजुला वर्मा जी को भी सम्मानित किया गया। मन्जुला वर्मा जी ने बताया कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हिमाचल की उच्च प्रतिभाओं और चमकते सितारों के साथ मुझे भी सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने हिमाचल एकता मंच एवं बेटियां फाउंडेशन के अध्यक्ष का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें बेटियां स्माइल अवार्ड के लिए चयनित किया।

