मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,20 मार्च :
सुंदरनगर के राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में 22 से 26 मार्च तक 5 सांस्कृतिक संध्यायों का आयोजन किया जा रहा है। एक तरफ जहां राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर तथा संदीप बराड़ अपने गीतों से सुंदरनगर को नचायेंगे वहीं दूसरी ओर 26 मार्च मेले की अंतिम संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस का विश्व विख्यात बैंड, हारमोनी ऑफ द पाइंस अपनी दमदार प्रस्तुतियों के साथ लोगों का मनोरंजन करेगा। इसके साथ अन्य सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक विक्की चौहान सहित अन्य कई गायकों की प्रस्तुतियां भी होंगी। जानकारी देते हुए सोमवार को एसडीएम सुंदरनगर एवं मेला कमेटी अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा ने राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर बीडीओ ऑफिस के सभागार में बैठक के बाद जानकारी दी। इस मौके पर मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय समिति तथा उप समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मंडी जिला के सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेले के आयोजन को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से लेकर 26 मार्च तक तथा राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 26 से 30 मार्च तक धूमधाम से मनाया जाएगा। नलवाड़ मेले में पांच सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश और बाहरी राज्यों के कलाकार अपनी दमदार प्रस्तुतियां देंगे। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ रूपरेखा तैयार कर दी गई है तथा मेले के आयोजन को लेकर कोई भी अपना सुझाव एसडीएम सुंदरनगर के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर या उनके ऑफिस में आकर दे सकते हैं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान, तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, थाना प्रभारी भारत भूषण, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्षा रक्षा धीमान, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, सुंदरनगर उपमंडल के सभी चुने हुए प्रतिनिधि व विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

