संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,20 मार्च :
नलवाड़ मेला सुंदरनगर की खेल कूद प्रतियोगिता के सोमवार को हुए विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में एचपीएसईबीएल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकट के नुकसान पर 15 ओवर में 142 रन बनाए। जिसमे रवि शर्मा ने 65 रन, सतीश ने 45 रन व मनोज ने 13 रन का योगदान दिया। बीबीएमबी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजेश ने 2 विकट लिये। जबाब में बीबीएमबी की पूरी टीम 8 विकट के नुकसान पर 98 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव नड्डा ने 51 रन बनाए बाकी टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नही पहुँच पाया।एचपीएसईबीएल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि शर्मा ने 2 विकट, राजीव ने 2 विकट, अश्वनी ने 2 विकट व सतीश ने 1 विकट ली तथा एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस प्रकार एचपीएसईबीएल ने 44 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच जल शक्ति विभाग व बीबीएमबी के बीच खेला गया जिसमे जल शक्ति विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकट के नुकसान पर 144 रन बनाएं। जिसमे मनु ने 40 व ईशु ने 40 रन बनाए। जीत पठानिया ने 23 रन बनाए।बीबीएमबी तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजेश ने 2 विकट कुलदीप,परवीन,अखिल,व रविन्द्र ने क्रमशः एक एक विकेट लिया। जबाब में बीबीएमबी की टीम 4 विकट पर 124 रन ही बना सकी।जिसमें गौरव नड्डा ने 52 रन व अखिल मल्होत्रा 37 रन बनाएं। जल शक्ति विभाग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनय ने 2 विकट व जीत पठानिया ने 1 विकट ली।एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।जल शक्ति विभाग ने 20 रन से मैच जीत लिया।
जानकारी देते हुये नलवाड़ क्रिकेट टूर्नामेंट के सयोंजक रविकान्त जम्वाल ने बताया कि तीसरा मैच स्वास्थ्य विभाग और एजुकेशन टीम के साथ शुरू हुआ जो वारिस के कारण पूरा नही हो पाया। उसमें 3 ओवर का ही खेल हो सका।

