Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कौशल निखार के लिए 5 हजार युवाओं दिया जाएगा ईईई प्रशिक्षण – डाॅ. शांडिल चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर-डाईट प्रतियोगिता का समापन

संवाददाता / शुभाष शर्मा

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप युवाओं का कौशल निखारने के लिए कृत संकल्प है। डाॅ. शांडिल आज डाॅ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर-डाईट खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।


इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 डाईट संस्थानों के 522 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें 280 छात्राएं एवं 242 छात्र प्रतिभागी थे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वाॅलीबाल, कब्बडी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज, एथेलेटिक्स सहित एंकाकी, लोकनृत्य, समूहगान, सोलो डांस, कविता पाठ, सुगम संगीत, शास्त्रीय संगीत, रंगोली इत्यादि का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में डाईट कुल्लू के शतरंज खिलाड़ी कपिल देव तथा डाईट सिरमौर की शतरंज खिलाड़ी कृतिका को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। डाईट सिरमौर की दिव्या को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप युवाओं के कौशल निखार के लिए प्रदेश सरकार इस वर्ष 05 हजार स्नातक छात्रों को ईईई प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इसके तहत छात्रों को अंग्रेजी, रोज़गार तथा उद्यमिता ( English, Employment, Entrepreneurship ) में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से प्रदेश के युवा अंग्रेजी भाषा के समुचित ज्ञान के साथ-साथ रोज़गार एवं उद्यमिता में दक्ष बनेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए आवश्यक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा प्राप्त करते समय ज्ञान अर्जित करने की ओर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ज्ञान ही वास्तविक शक्ति है और उचित ज्ञान के माध्यम से अपना तथा देश का भविष्य स्वर्णिम बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशे से प्राप्त क्षणिक सुख जीवनभर का दुख बनता है। नशा परिवार के साथ-साथ समाज और देश के पतन का कारण है।


डाॅ. शांडिल ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय में अतिरिक्त छात्रावासों के निर्माण के संबंध में उचित स्तर पर मामला उठाया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की अन्य मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने आशा जताई कि चार दिवसीय प्रतियोगिता में विजेयी एवं प्रतिभागी रहे छात्र अन्य को प्रदेश की विविध संस्कृति से रू-ब-रू करवाएंगे।
डाईट सोलन के प्रधानाचार्य डाॅ. शिव कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें चार दिवसीय प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, डाॅ. वाई.एस.परमार विश्वविद्यालय नौणी के उप कुलपति डाॅ. राजेश्वर सिंह चंदेल, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, उपाध्यक्ष रजत थापा, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर, पूर्व प्रधान शामती श्याम लाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर ठाकुर, सर्वशिक्षा अभियान के निदेशक राजेश शर्मा, उपमण्डलाधिकरी सोलन संजय स्वरूप, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, अध्यापक तथा छात्र उपस्थित थे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *