मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 28 मार्च :
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में जारी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर व स्कूल टीचर्ज की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल टीचर्ज की टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 7 विकेट पर 31 रन बनाए, जिसमें चंद्रेश ने 7 रन व रेणुका ने 9 रन का योगदान दिया जबकि क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए साक्षी ठाकुर ने 5 विकेट तथा नीनू व तुलसी ने एक एक विकेट लिया। बाद में जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर की टीम ने बिना विकट खोए 32 रन बना कर इस फाइनल मैच जीत कर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया।
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला समिति के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. धर्मेश रामोत्रा इस फाइनल मैच में मुख्यातिथि थे उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 15 हजार रुपए बतौर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। इसी बीच उपविजेता टीम की स्पॉन्सर दिव्या चंदेल व टीम कप्तान अनुराधा ने अपनी टीम को इनाम में मिली 11 हजार रुपए की राशि को क्रिकेट अकादमी में खिलाड़ियों के लिए और सुविधा जुटाने के लिए क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर के कोच रविकान्त जम्वाल को भेंट कर दी।