कड़क और दृढ़ प्रतिज्ञा वाली पुलिस अधिकारी हैं शालिनी अग्निहोत्री
राजीव बहल, ब्यूरो मंडी
बुलंद हौसला और दृढ़ प्रतिज्ञा के बल पर जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाली पुलिस ऑफिसर आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री अब बतौर एसपी कांगड़ा अपनी सेवाएं देंगी।आज एसपी मंडी के पद से रिलीव हो कर धर्मशाला के लिए रवाना हुई।धर्मशाला जाते हुए वह थाना जोगिंदर नगर रुकीं जहां थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल तथा समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा उनके स्थांतरण पर उनको विदाई दी।इस अवसर पर उनके द्वारा आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
वही पूर्व एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने अपने समस्त पुलिसकर्मियों का एवं जनता का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह समय सीखने का था और जो भी सहयोग मुझे मंडी की जनता एवं मंडी पुलिस ने दिया है वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।उन्होंने कहा की भले ही मेरा कार्य क्षेत्र बदला है पर मंडी हमेशा मुझे अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल सहित सह थाना प्रभारी राजेश कुमार,अमर सिंह,विजेंद्र कुमार,मनवीर सिंह ,विजय कुमार ने उन्हें एसपी कांगड़ा स्थांतरित होने पर शुभकामनाएं दी।