मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,30 मार्च :
डायमंड आफ हिमाचल संगठन हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा। इस मंच के माध्यम से प्रतिभावान कलाकार गायन, नृत्य और माडलिंग में अपना भाग्य आजमा सकेगें।
इसमें विशेष बात यह है कि इसमें शो में किसी भी कलाकार के लिए उसकी उम्र आड़े नहीं आएगी। इस बाबत सुन्दरनगर प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डायमंड आफ हिमाचल के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहता, विकास खजुरिया और इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज के रूप में शामिल रहने वाले मशहूर फिट ऑफ फेयर एकेडमी के एमडी अमित भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम के लिए आडिशन प्रक्रिया अप्रैल माह के मध्यातंर से शुरू होगी। आडिशन प्रदेश के सभी जिलों में करवाए जाएंगे ताकि कोई भी प्रतिभावान कलाकार पीछे न छूटे। आडिशन के बाद होने वाले पहले राउंड से हर विधा से कलाकारों का चयन सेमीफाइनल और उसके बाद ग्रैंड फिनाले के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों का एक आडियो गीत रिकार्ड करने के साथ उसका वीडियो भी शूट किया जाएगा। इसके साथ ही विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में नगद राशि भी प्रदान की जाएगी। इस शो में सभी कलाकारों को एक साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आडिशन का पहला राउंड सुंदरनगर से शुरू होगा। इस अवसर पर “हिमाचली कॉल वाला” के नाम से विख्यात कलाकार देवेंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।