संवाददाता / जितेंद्र कटोच
सुन्दरनगर 30 मार्च :
नलवाड़ मेले की क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मैच स्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग के बीच हुआ जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 82 रन ही बना सकी जिसमे डॉक्टर अभी ने 17 रन, गौरव ने 17 रन व अर्जुन ने 12 रन बनाए।बिजली विभाग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रवि ने 3 विकट, एबी राज ने 3 विकट, सतीश ने एक विकेट, पंकज ने एक विकेट व 2 खिलाड़ी रन आउट हुए। जबाब में बिजली विभाग ने 2 विकट खोकर 83 रन बना लिये। जिसमें अभिषेक ने 29 रन नाबाद, सतीश ने 25 व रवि ने 14 रन नाबाद रन बनाए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित व अर्जुन ने एक एक विकेट लिया। इस प्रकार बिजली विभाग फाइनल में पहुँचने वाली टीम बन गयी। दूसरा मैच पुलिस विभाग व टेक्निकल के बीच शुरू हुआ जिसमें टेक्निकल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमे रितेश ने 19 रन, साहिल 11 रन, अजय ने 10 रन और तेजिंदर ने 10 रन बनाये।पुलिस विभाग की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक सेन ने 3 विकट, हुशन ने 2 विकट, दिनेश व आशीष ने क्रमशः एक एक विकेट लिया तथा 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। जबाब में पुलिस की टीम ने 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिये जिसमे जय कुमार ने 50 रन बनाए। इस प्रकार पुलिस विभाग की टीम फाइनल में पहुँच गयी। पुलिस की टीम ने 6 विकट से मैच जीत लिया ।पुलिस और बिजली विभाग का फाइनल खेला जाएगा।

