संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में परिक्षा परिणाम के साथ साथ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पाठशाला के एसएमसी अध्यक्ष बुद्वि सिंह बबलु ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होनें कहा कि लक्ष्य के बिना कोई भी कार्य पुर्ण नही होता, इसलिए हमें कडी मेहनत कर अपना लक्ष्य पा्रप्त करना चाहिए। मुख्यअतिथि द्वारा वार्षिक पत्रिका बाल हंष का भी बिमोचन किया। मुख्यअतिथि ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में अपना दाखिला करवाऐं। प्रधानाचार्य इंद्र सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विस्तार पूर्वक विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढकर सुनाई गई।प्रधनाचार्य ने वर्ष 2022-23 शैक्षणिक सत्र की परिणाम सुनाकर सभी अभिावकों व बच्चों को बधाई दी । मुख्यअतिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खुब बाहबाही लुटी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार,लेख राज,दया राम,मीना देवी,नीलम,मीरा देवी,तुला देवी,मीना देवी, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष अशोक शर्मा, पाठशाला का स्टॉफ भी मौजुद रहा।
इन मेधावियों को किया सम्मानित:
करण सिंह ठाकुर,जिज्ञासा,साक्षी भारद्वाज,अमृता,सिमरन, अंजली,चाहत,तनिशा, गौरव धीमान,अभिषेक कुमार,खुशबु भारती, नवजोत सिंह,आरूशी शर्मा,रेणुका,कुसूम,अंजना,राघवी,भाग्यश्री, स्नेहा,ज्योती,तमन्ना,तेजल,यासीन,तानिया,कनिका,एंजल,दीक्षा जम्वाल,भारती, लिनाक्षी, मनीश कुमार,अंजना,नीलम,अभिमन्यु, इशान,आर्यन,हिमांशु ठाकुर,सुमीत,अक्षरा,मोहीत,मुस्कान,यामिनि,पायल,पल्लवी, अन्य छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।