गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंद्रनगर ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजीव बहल,जोगिंद्रनगर
गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झलवान ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। समारोह में तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ मुकुल अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक विशाल अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।इससे पहले स्कूल के निदेशक विशाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शॉल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकुल शर्मा ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि बच्चे अपने हुनर को पहचाने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा की बच्चों के भविष्य को सवारने में अध्यापक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बच्चों से उनकी रुचि के अनुसार अपना अपना कार्यक्षेत्र चुनने की बात कही।इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।