संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,01 अप्रेल :
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कर्मा बैंड के संस्थापक एवं गायक कर्म सिंह ने अपनी मधुर आवाज़ में “शेरा वाली दा मेला” नामक भेंट प्रदेश व देश की जनता को समर्पित की है। शनिवार को एसडीएम मंडी रितिका जिंदल के हाथों माँ की भेंट को रिलीज किया गया है। मंडी जिला के सुन्दरनगर क्षेत्र से संबंध रखने वाले कर्म सिंह पिछले लंबे समय से इस भजन को माता रानी के चरणों मे समर्पित करना का प्रयास कर रहे थे और उनका कहना है कि उनके परिवार ने इस भजन को लेकर बहुत सहयोग किया। उन्होंने बताया की इस भजन को उनकी धर्म पत्नी ने लिखा है जिसमे माता रानी की अपार महिमा को दर्शया गया है। इस भजन की वीडिय शूटिंग द्रोडा धार, शितला माता मंदिर और देव सत बाला कामेश्वर के प्रांगण व मंदिर में दी गई है और संगीत आर के चंदेल द्वारा दिया गया है।