ब्यूरो / राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज स्तर पर जय मां दुर्गा नर्सिंग कॉलेज पहले तथा हिमालयन नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह स्कूल स्तर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर विजेता रहा।

*कुश्ती विजेता को मिलेंगे 31 हजार व गुर्ज, उप विजेता को 21 हजार की इनामी राशि*
इस बार आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता को 31 हजार रुपये व गुर्ज तथा उप विजेता को 21 हजार रूपये की इनामी राशि दी जाएगी। कुश्ती प्रतियोगिता 3, 4 व 5 अप्रैल को आयोजित की जाती है।


