ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
कुल्लू : युवक मंडल शाह दोगरी प्रथम बि.आर (B.R) मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 अप्रैल 2023 से हो चुका है। जिसका शुभारंभ ग्राम पंचायत खरगा के प्रधान श्री एन.आर विमल (N R Vimal) और विशेष अतिथि राजेश राठौर द्वारा किया गया।

बता दें कि दोनों ही मुख्य अथितियों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए 14000 रुपए की राशि भेंट की इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपन अपना आशीर्वाद भी दिया। युवक मंडल शाह दोगरी की टीम ने दोनों अतिथियों का आभार व्यक्त किया। युवक मंडल के प्रधान राज कुलवी ने दोनों मुख्य अतिथियों द्वारा दी गई धनराशि के लिए दोनों मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर युवक मंडल शाह दोगरी के प्रधान राज कुलवी, सचिव प्रेम राज विमल, कोषाध्यक्ष अमर सिंह व क्लब के अन्य सदस्यों और गांव के सभी लोग मौजूद रहे।

