राजीव बहल जोगिंदर नगर
जय दुर्गा मां नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ के साथ नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा तथा वर्ल्ड हेल्थ डे थीम हेल्थ फॉर ऑल पर पोस्टर बना कर संदेश दिया। इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य छविता ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। प्रधानाचार्य द्वारा कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत आने पर सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी। इस दौरान तृतीय वर्ष की प्रशिक्षु पुष्पा ने प्रथम स्थान मोनिका ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान हासिल किया। द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु स्मृति,अनामिका तथा शगुन और साक्षी ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य ने प्रशिक्षु स्नेहा गोस्वामी को मिस जोगिंदर नगर 2023 बनाने पर बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

