बल्ह से वीरेन्द्र ठाकुर :- जिला मंडी के रिवालसर का अमित सकलानी (शक्ति) बॉडी बिल्डिंग में प्रदेश के बाहर प्रतियोगिता जीत कर अपने प्रदेश व क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रहा है। शक्ति ने कुछ समय पूर्व पंजाब में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था।

वहीं अब triycity मोहाली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जिसमें चंडीगढ़ मोहाली ,व पंचकूला के पर्तिभागियों ने भाग लिया। शक्ति ने इस में अकेले हिमाचली युवक के रूप में भाग लिया व दूसरा स्थान हासिल किया । क्षेत्र के लोगों ने शक्ति की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। शक्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व कोच को दिया। युवाओं में बढते नशे की लत पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए शक्ति ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की व खेलों में अपनी जिंदगी तलाश करने की बात कही।

