मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,14 अप्रैल : राज्य में खेलों बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपियाड आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के करीब चालीस हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। यह बात लोक निर्माण एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। सुंदरनगर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के लिए एक करोड़ की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार बचनबद्ध है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल तीन महीनों के कार्यकाल में ही केंद्र सरकार से सीआरएफ के अंतर्गत 500 करोड़ का बजट लाने में सफल रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और फोरलेन के निर्माण के लिए जिन भूमि धारकों की भूमि अधिग्रहण की गई है उनके लिए 1500 करोड़ रुपए का मुआवजा देने और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 2800 करोड़ रुपए का पैकेज केंद्र सरकार से लाने में सफल रहे हैं ,जिससे 2400 किलोमीटर सड़कों का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर सुंदरनगर के विभिन्न स्कूलों के टॉप 10 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया तथा मानव सेवा ट्रस्ट को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और साथ ही मानव सेवा संस्थान के लिए 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।
इससे पहले जिला कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष हरेंद्र सेन ने मुख्यातिथि विक्रमादित्य सिंह का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया व समृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भारत रत्न डा. अम्वेदकर के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेदकर ने समरसता, सौहार्द और सद्भाव कायम करने में अविस्मरणीय योगदान दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर, महासचिव चेतराम ठाकुर, अंतरिम अध्यक्ष जिला कांग्रेस हरेंद्र सेन , संस्थापक एवं अध्यक्ष मानव सेवा ट्रस्ट प्रकाश चंद बंसल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग नरेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, कॉलेज प्राचार्य सीपी कौशल, एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

