संवाददाता / रोहित कौशल
सुंदरनगर : पिछले दिनों सुंदरनगर के जवाहर पार्क मेला ग्राउंड के समीप एक सोने झुमका व्यापारी अनिल गुप्ता की धर्म पत्नी अमिता को मिला था, जिन्होंने इसे व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी को सौंपते हुए असली मालिक तक पहुंचाने को कहा था। कॉलोनी व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सैनी ने फेसबुक, व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सोने के झुमके से संबधित डिटेल डाल कर असली मालिक को ढूढने की मुहिम छेड़ी जिसके सकारात्मक परिणाम निकले और 48 घण्टे में ही यह संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से असली मालिक गीता ठाकुर पत्नी चुनीलाल निवासी पवाराओ तक पहुंचा और उन्होंने दिए गए नम्बर पर सपर्क किया। पहचान बताने पर सोने का झुमका उन्हे वापिस मिल गया। गीता ठाकुर और उनके पति ने कॉलोनी व्यापार मंडल के साथ व्यापारी अनिल गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी अमिता की ईमानदारी व पुण्य कार्य के लिए आभार जताया।

