संवाददाता / वीरेंद्र ठाकुर।
बल्ह,14 अप्रेल :
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के कन्सा पशु मेले के शुभारंभ पर शुक्रवार दोपहर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बल्ह के दिग्गज नेता स्वर्गीय चौधरी संतराम के पुत्र गंगवीर चौधरी की अध्यक्षता में पशु मेला कमेटी ने विधायक इन्द्र सिंह गांधी का जोरदार स्वागत किया। इसी कड़ी में जब विधायक इन्द्र सिंह गांधी मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे तो ठीक उसी समय हिमाचल प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह का काफिला भी कन्सा मैदान पहुंचा।

बता दें कि शुक्रवार को प्रसिद्ध कन्सा मैदान में एक साथ दो कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा था। एक कार्यक्रम पशु मेला कन्सा का शुभारंभ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी थे तथा दूसरा वुशु प्रतियोगिता का कार्यक्रम था जिसमें विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जैसे ही विक्रमादित्य सिंह का काफिला कन्सा के मैदान में पहुंचा तो उस समय मेले के शुभारंभ वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी जनता को मंच से संबोधित कर हे थे। जैसे ही उन्होंने मंत्री जी का काफिला देखा तो उन्होंने अपना संबोधन समाप्त कर नैतिकता के आधार पर अपने समर्थकों सहित लोक निर्माण मंत्री हिमाचल सरकार का स्वागत करने उनके पास पहुंच गए और बल्ह के विधायक होने के नाते इंद्र सिंह गांधी ने मंत्री महोदय का स्वागत किया तथा जनता की कुछ मांगे विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखी जिन्हें विक्रमादित्य सिंह ने ध्यान से सुना तथा बल्ह के विधायक को जनहित की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसी बीच वहां पर मौजूद बल्ह के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को विधायक इन्द्र सिंह गांधी की किसी बात पर गुस्सा आ गया तथा विधायक एवं पूर्व मंत्री के बीच विक्रमादित्य के सामने ही हल्की बहस हो गई जो तू-तू मैं-मैं में बदल गयी। जिसे दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने शांत करवाया।
इस घटना के बाद विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मीडिया को जारी एक बयान में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी अभी तक अपनी हार से बौखलाए हुए हैं तथा बल्ह के विकास कार्यों में अड़चन डलवा रहे हैं। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि लगातार दो बार हरा कर जिस गांधी ने उन्हें जमीन की धूल चटाई है तथा 10 वर्षों से घर बैठा कर रखा है आज पूर्व मंत्री द्वारा जनता के सामने उन्हें ये शब्द बोले गए कि “तू कौन है”।

बल्ह विधायक ने कहा कि जनता सब देख रही है कि पूर्व मंत्री किस तरह का ओछा व्यवहार करते हैं, इसलिए दो बार लगातार बल्ह की जनता उन्हें नकार चुकी है। दूसरी तरफ बल्ह विधायक गांधी ने लोक निर्माण मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह एक राजा के सुपुत्र हैं तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह का खून है जो भली-भांति जानते हैं कि जनता के कार्य दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कैसे किए जाते हैं। बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व मंत्री जैसे कई हारे हुए कांग्रेसी नेता अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर अपनी पकड़ बना कर रखना चाहते हैं जो आज के दौर में संभव नहीं है। उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री को लोकतंत्र के पक्ष में अपने इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए नहीं तो थोड़ी बहुत जो कसर बची है वह जनता 2024 के चुनावों में पूरी कर देगी।

