- मेले के समापन समारोह में भी जीवन ठाकुर नहीं भूले समाजसेवा का धर्म, उठाएंगे गरीब अपंग व्यक्ति के राशन का खर्चा
राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत तलकेहड के स्तैन में आयोजित तीन दिवसीय बैसाखी मेले का शनिवार को समापन हो गया। मेले के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विधिवत रूप से मेले का समापन किया।
इस मौके पर जीवन ठाकुर ने मेला कमेटी के प्रधान संदीप और ग्राम पंचायत तलकेहड़ की प्रधान शुचिका का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह इस समय किसी संवैधानिक पद पर नहीं है, लेकिन उनके पास भैरू गांव की सड़क के लिए कई बार मांग आई है। उन्होंने जिलाधीश मंडी से बात करके उनके माध्यम से अढ़ाई लाख रुपये इस सड़क के लिए स्वीकृत करवाएं हैं।
इसके अलावा उन्होंने मेला कमेटी को अपनी ओर से 11 हजार रुपये की राशि दी। साथ ही एक गरीब परिवार से संबंधित अपंग व्यक्ति जो व्हीलचेयर पर है की एक साल तक उनके डिपो के राशन का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। गौरतलब है कि जीवन ठाकुर पहले ही जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के राशन और बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रहे हैं।
जीवन ठाकुर ने कहा कि वह मेला मैदान के लिए भी धनराशि स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही स्कूल के लिए भी सर्व शिक्षा अभियान के तहत राशि स्वीकृत करवाने का प्रयास करेंगे। जीवन ठाकुर ने कहा कि उनके घर के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। जब भी लोगों को उनकी जरूरत पड़े वे जोगिंदर नगर में उनसे उनके घर आकर मिल सकते हैं।

