संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,16 अप्रेल :
प्रदेश की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का उदेश्य लिए डायमंड आफ हिमाचल के आडिशन रविवार से शुरू हो गए। फीट ऑफ फायर डांस अकेडमी तरोट में हुए आडिशन के पहले राउंड में प्रतिभागिओं ने गायन, नृत्य व माडलिंग में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। गायन में विजय सोनी और नृत्य में अजय सूर्यवंशी ने जज की रूप में प्रतिभागिओं की प्रतिभा को परखा।

इस अवसर पर वर्ष 2023 के मिस्टर हिमाचल रहे शुभम चौहान ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। डायमंड आफ हिमाचल के प्रबंध निदेशक विक्रम मेहता ने बताया कि वैशाली, तान्या, अनुराग, विजय, उत्कर्ष, शुभम, लक्ष्य, आदित्य, आशिता, शानवी, रयान, सुनिधि और जसविंद ने गायन और नृत्य में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। रविवार को सुबह ग्यारह बजे शुरू हुए आडिशन दोपहर बाद तक चलते रहे। प्रतिभागियों ने अपने पसंदीदा गीतों पर प्रस्तुतियां देने के साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा पूछे गए कई सवालों के बेहतरीन जबाव भी दिए और उनके द्वारा कहे गीतों पर भी प्रस्तुतियां दी।
फीट ऑफ फायर अकेडमी के सीएमडी अमित भाटिया ने डायमंड आफ हिमाचल के निदेशक विक्रम मेहता व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आडिशनों का यह दौर आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ उपमंडल स्तर पर भी आडिशन आयोजित कर प्रदेश की प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें बेहतरीन मंच प्रदान किया जाएगा।

