मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,16 अप्रेल : सुन्दरनगर के ऐतिहासिक सुकेत देवता मेला के 100 वर्ष पूरे होने पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने शिमला स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ अमित सैनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देव समाज को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया तथा कहा कि कांग्रेस सरकार देव समाज के साथ मिलकर कार्य करेगी और जो भी देव समाज की मांगे होंगी उनको हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेलों से हमारी लोक संस्कृति व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है तथा आयोजन से लोगों को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य भी प्राप्त होता है।

