Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बस्सी सहकारी सभा पर फिर से भाजपा का कब्जा.

संवाददाता / प्रदीप चंदेल

हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज
जिला बिलासपुर की सबसे बड़ी सहकारी सभाओं में से एक बहुदेशीय सहकारी सभा बस्सी के चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा कर लिया ! आज संपन्न हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी समर्थित श्री हरबस लाल प्रधान और भाजपा के ही श्री बलदेव राज को उपप्रधान चुने गए ! दोनों उम्मीदवार निर्विरोध रूप से चुने गए ! इससे पहले इस सभा के 15 वार्डों के चुनाव भी सर्वसम्मति से संपन्न हुए थे , जिनमें से 14 वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत कर आए थे , जिन्होंने आज भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से प्रधान और उपप्रधान चुन लिए ! भाजपा के सर्वश्री बचना राम , खेम चद , हरिनारायण , खेम राज , जनक राज , पॉल चद , यशबट बिल्लू , जगतार सिंह , नंद लाल , गुरबचन सिंह , अमरनाथ व हरि राम हैं ! जीत के बाद सहकारी सभा के नवनियुक्त प्रधान श्री हरबस लाल ने इस जीत का श्रेय भाजपा विधायक रणधीर शर्मा को दिया और सभा के पूर्व प्रधान जगरनाथ , पंचायत प्रधान हरनेक सिंह , सनम जोत और पूर्व प्रधान कैप्टन परमिंदर व लक्षमण दास की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि इस सभा के काम को आगे बढ़ाने और जनता के हित के लिए हम सब मिल कर काम करेंगे !

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *