संवाददाता / रोहित कौशल
सुन्दरनगर,19 अप्रेल :
मंडी जिला के उपमंडल सुन्दरनगर के कांगू गाँव की 17 साल की ऋषिता शर्मा भारतीय नौ सेना मे पहली महिला नौ सैनिक बनी। सेना की बर्दी मे जैसे ही बिटिया अपनी सोलह सप्ताह की कड़ी ट्रैनिंग के बाद अपने गाँव पहुंची तो स्वागत मे पूरा गाँव उमड़ पड़ा तथा परिजनों के साथ स्थानीय लोगो ने बिटिया के वर्दी मे घर पहुंचने पर अपनी पलकों पर बिठाया। स्थानीय पंचायत प्रधान कमल ठाकुर एवं महिला मंडल की प्रधान तुलसी देवी ने बिटिया का हार पहना कर स्वागत किया। बता दें की ऋषिता शर्मा ने अपनी मेट्रिक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांगू से पूरी की। इसके बाद महावीर पब्लिक स्कूल सुन्दरनगर से अपनी बाहरवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना मे जाने का मन बनाया तो उन्होंने दिल्ली मे परीक्षा दी और भारतीय नौ सेना मे उत्तीर्ण होकर ओडिशा में अपनी सोलह सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की तथा उसके बाद शिप ट्रेनिंग विशाखापत्तनम से पूरी कर के अपनी 15 दिन की छुट्टी पर बिटिया घर पहुंची।
इस मौके पर ऋषिता के पिता विजय शर्मा, माँ रजनी शर्मा,दादा दामोदर शर्मा, अजय शर्मा, उपप्रधान अजय ठाकुर,ने भी बिटिया का स्वागत किया। इस कामयाबी पर स्थानीय विधायक राकेश जमवाल ने बेटी ऋषिता व उनके परिजनों को शुभकामनायें व बधाई दी है।

