मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,19 अप्रैल : मोनिका इंटरप्राइजेज के साथ मानव पाठक तथा क्रिएटिव डायरेक्टर सूरज मसीह एक पैन इंडिया लेवल की डांस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहे हैं। मंगलवार को सुंदरनगर में एक प्रेस वार्ता में ब्रॉडवे डांस इंस्टीट्यूट के निर्देशक दीपक शर्मा एवं सह निर्देशक एच.आर. शर्मा ने यह जानकारी दी। एच.आर. शर्मा ने कहा कि इससे पहले भी मशहूर कोरियोग्राफर राघव जुगयाल व धर्मेश सर के साथ वे तीन सफल शो का आयोजन करवा चुके हैं तथा यह उनका चौथा पैन इंडिया लेवल का डांस शो है जिसके ऑडिशन हिमाचल प्रदेश के साथ पंजाब, चंडीगढ़, लुधियाना, करनाल व दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में हो रहे हैं। सह निर्देशक एच.आर. शर्मा ने कहा कि वे मूलतः हिमाचल के शहर मंडी के निवासी हैं तथा अपने प्रदेश की डांस प्रतिभाओं को खोजकर बड़े मंच के माध्यम से दुनियां के सामने लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे दिल से चाहते हैं कि इस डांस शो का विजेता कोई हिमाचली ही बने।
वहीं फ़ीट ऑफ फायर डांस स्टूडियो के सीएमडी अमित भाटिया जो इस शो के लिए हिमाचल प्रदेश के कोऑर्डिनेटर हैं, ने बताया कि डांस अटैक विद रेमो डिसूजा के ऑडिशन मंडी, शिमला, सुंदरनगर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, रोहडू, व कुल्लू सहित हिमाचल के कई शहरों में होंगे जिनकी जानकारी उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज फ़ीट ऑफ फायर डांस स्टूडियो के माध्यम से जनता को मिलती रहेगी। अमित भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की आयु सीमा 3 वर्ष से 30 वर्ष तक है तथा कई आकर्षक उपहारों के साथ विजेता- उपविजेता प्रतिभागियों को 2 लाख रुपये भी पुरस्कार के रुप में बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शो का ग्रैंड फिनाले 30 जुलाई को लुधियाना में आयोजित किया जाएगा जिसमें हिंदी सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर व कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के डांसरज़ के लिए यह एक सुनहरा मौका है तथा जल्दी पंजीकरण करने हेतु उनसे संपर्क करें।

