संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
उप मंडल बल्ह के अन्तगर्त ग्राम पंचायत कोट के दाण निवासी अंकुश 25 साल की उम्र में एसबीआई बैंक में पीओ के पद पर न्युक्त हो गए है। उनकी इस न्युक्ति से जहां अंकुश ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है। वहीं अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गए। उन्होनें कहा कि वे माता जमना देवी और पिता सुरेश कुमार के बताए हुए रास्ते पर चले और कडी मेहनत कर आज मंजिल प्राप्त हुई है। इस पीओ पद की न्यक्ति के लिए वे बहुत खुश है। और जिसका सारा श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया है। उन्होनेें कहा कि उन्होनें दसवीं कक्षा तक की शिक्षा स्वामी विवेकानन्द स्कुल बग्गी, जमा दो में नॉन मेडिकल की शिक्षा डीएवी सुन्दरनगर और बीटैक की शिक्षा एमजी गौरवेंट इंजनियरिंग कॉलेज सुन्दरनगर से की है। अंकुश का कहना है कि हर समय अध्यापकों द्वारा अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उस लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए टिप्स प्रदान करते थे। परिणाम स्वरूप आज उस मेहनत का परिणाम प्राप्त हुआ है जिसके लिए वे बहुत खुश है। उन्होनें कहा कि उनके पिता सुरेश कुमार ठेकेदारी करते है और उनकी माता जमना देवी गृहणी है। परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी पर नही था। बहुत जल्द ही ज्वाइंनिग करके गरीब और असहाय लोगों की हमेशा सहायता करना मेरा दायित्व रहेगा। पुरी इमानदारी और सजगता के साथ इस पद अपनी सेवाएं प्रदान करूंगा।

