संवाददाता / प्रदीप चंदेल
आज थाना कोट पुलिस ने दवट गांव के जंगल में लगभग 800 लीटर लाहन नष्ट करने में सफलता हासिल हुई है।
डीएसपी नयना देवी विक्रांत बोसरा के अनुसार आज प्रातः थाना प्रभारी बलवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने दबट के जंगल में अलग-अलग जगहों पर 4 ड्रम लाहन के नष्ट किए हैं हालांकि इस संदर्भ में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है