संवाददाता / तुलसी ठाकुर
पंचायत बारकोट लेदा के गुलरिया गांव के रिटायर्ड कैप्टन काशीराम गुलेरिया द्वारा बनाए गए सार्वजनिक टैंक,पीपल टयाला, थान के स्लैब, छत वाली बावड़ी तथा महिलाओं पुरुष के समान दरिया का उद्घाटन जिला सेनानी कल्याण विभाग के उप निदेशक कर्नल गोपाल गुलेरिया ने किया। इस अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों ने नशा मुक्त अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया। मुहिम के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर कै. काशीराम, जिला लिंग के अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह,टी पी एस राणा, सह सचिव सूबेदार लेख राम, रिवालसर लिंग के अध्यक्ष हवलदार घनश्याम ठाकुर,कै. रूपचंद ठाकुर, सूबेदार के एस ठाकुर, सूबेदार जगदीश कुमार, सूबेदार धर्म सिंह, पदम नाभ, खेमचंद, मोहनलाल, प्रेम सिंह, नारायणदास, देविंद गुलेरिया, गोविंद राम, ब्रह्माकुमारी पूनम दी व कमलेश मौजूद रहे।