Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

ऑल इंडिया प्रो. बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचली बॉक्सर सक्षम ठाकुर ने किया ऑस्ट्रेलिया के लिए क्वालीफाई

मुख्य सम्पादक

सुंदरनगर, 01 मई :
दो दिवसीय ऑल इंडिया प्रो. बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन सुंदरनगर में हुआ जिसकी मेजबानी का अवसर सुंदरनगर के जड़ोल में स्थित सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी को मिला। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा से आए हुए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि पीएनबी मंडी जोन के ए.जी.एम. राकेश कौल ने शिरकत की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएनबी जड़ोल ब्रांच के प्रबंधक अपूर्व अग्रवाल एवं रिटायर्ड मुख्य प्रबंधक लक्ष्मणदास भी उपस्थित हुए। तीनों मेहमानों ने सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी को अपनी ओर से सफल आयोजन के लिए क्रमशः दस-दस हजार की राशि भेंट स्वरूप प्रदान की। चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश प्रो. बॉक्सिंग चैंपियनशिप के वाइस प्रेसिडेंट मानक ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रो. बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 12 मुकाबले हुए तथा सभी विजेता मुक्केबाजों को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


“इनके बीच हुआ मुकाबला”

चैंपियनशिप में पहला मुकाबला मध्यप्रदेश की महिला मुक्केबाज आशा रोक्का एवं पंजाब की वीरपाल के साथ हुआ जिसमें मध्य प्रदेश की आशा रोक्का ने अपना पांचवा मुकाबला जीतकर छठे राउंड में प्रवेश कर लिया जो ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस तरह हिमाचल प्रदेश के बॉक्सर सक्षम ठाकुर ने पंजाब के दिलबाग सिंह को मात्र 40 सेकंड में नॉकआउट करके जीत हासिल कर चौथे राउंड में प्रवेश कर दुबई में होने वाले मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया। हरियाणा के सागर चौधरी ने यू.पी. के अरब राठी को हराकर दुबई में सातवें राउंड के लिए प्रवेश कर लिया जिसमें सागर चौधरी अब दुबई में कजाकिस्तान के मुक्केबाज से भिड़ेंगे। इसी प्रकार अन्य मुकाबलों में हिमाचल के नवराज सिंह ने हरियाणा के विशाल को, दिल्ली के अरुण सिंह ने उत्तराखंड के कुणाल सिंह को,पंजाब के जसप्रीत सिंह ने राजस्थान के फूल सिंह को, यू.पी. के सुमित ने चंडीगढ़ के सौरव को तथा हिमाचल के जितेंद्र ठाकुर ने चंडीगढ़ के सुरेश सिंह को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

“यह रहे उपस्थित”

इस चैंपियनशिप में सनराइज बॉक्सिंग अकैडमी जड़ोल के चेयरमैन राजा ठाकुर, मध्य प्रदेश के बॉक्सिंग सुपरवाइजर भूषण राव, मेडिकल इंचार्ज विकास शर्मा, अकैडमी के सचिव वरुण गौतम, सलाहकार रवि ठाकुर, रेफरी के रूप में सूरज ठाकुर, विनोद ठाकुर, मीनाक्षी, इंदर सिंह, सोहन सिंह व दत्त राम उपस्थित रहे के साथ

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *