संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा।
विकास खंड धनोटू के अंतर्गत ग्राम पंचायत अणु में बार्ड पंचो के उप चुनाव हुए। जिसमे एक बार्ड सदस्य को निर विरोध चुन कर भेजा तो दूसरे बार्ड में मत डालकर चुनाव हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत अणु के बार्ड अणु-2और् नायटला -1 का चुनाव होना था। जिसके लिए दोनो वार्ड से नामांकन पत्र भरे गए थे। अणु वार्ड -2 सहमति बनने के दौरान गुर सिंह को निरवरोध चुना गया था जबकि नायटला बार्ड 2 से कांटे की टककर से चुनाव हुआ। इस बार्ड में दो सौ मतदाता है जिनमें से
168 मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर
अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें प्रोमिला कुमारी को 87 और शालू कुमारी को 77 वोट प्राप्त हुए। जबकि पांच वोट खराब हुए है। बाबजुद् इसके प्रोमिला कुमारी ने अपनी जीत दर्ज करवाई है।प्रोमिला कुमारी की जीत पर उनके समर्थकों ने उन्हे बधाई दी और हार् पहनाकर स्वागत किया। प्रमिला कुमारी ने अपने बार्ड के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और पूरे बार्ड का बिना किसी पक्षपात से विकास करवाने की बात कही ।