संवाददाता / वीरेंद्र ठाकुर
बल्ह : लोअर रिवालसर वार्ड से जिला परिषद सदस्य श्रीमति प्रियंता शर्मा, बल्ह भा ज पा मण्डल के उपाध्यक्ष धमेश्वर ठाकुर सहित अन्य कार्यक्रतायो ने आज सरध्वार पंचयात मे शहीद सैनि जबक संदीप कुमार के परिवार से मुलाकात की और शहीद की माता उसकी विधवा को ढांढस बधाते हुए कहा की इस दुख की घड़ी मे आप जिस भयंकर परिस्थिति से गुजर रहे है उसकी कल्पना मात्र से ही मन द्रविड़ हो जाता है।


हम सिर्फ भगवान से यही प्राथना कर सकते है की भगवान आपको इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। हम समझ सकते है की यह कहना आसान है परंतु जिन पर यह दुख का पहाड़ पड़ा है उनके दिल पर क्या गुजर रही है। विधायक ने पीड़ित परिवार को यह आश्वासन दिया की हम इस दुख की घड़ी मे आपके साथ है जो भी में आपके लिए कर सकुंगा अवश्य करूॅगा और जब भी आपको मेरी जरूरत पड़ेगी अपने परिवार का सदस्य समझ कर बिना संकोच के मुझे संदेश भेजना मैं बिना देरी पहुँच जाऊंगा। अगर मैँ आपके किसी काम आऊँ तो मैँ अपने आप को शौभाग्यशाली समझूँगा।

